कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद मोदी जी वापस दिल्ली चले जाएंगे और 2019 तक उनके मुंह से यूपी शब्द नहीं निकलेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘यूपी में समाजवादी और कांग्रेस की सरकार आने वाली है, ये बात उनको भी पता चल गई है। जो हाल बिहार में हुआ था वो अब उत्तर प्रदेश में होने वाला है। बिहार का चुनाव हुआ मोदी जी गए भाषण किए…हमारे मीडिया के मित्रों ने कहा बीजेपी की स्वीप होने वाली है…रिजल्ट आया और उसके बाद से प्रधानमंत्री जी के मुंह से एक बार भी बिहार शब्द नहीं निकला है…इसी तरह चुनाव बाद मोदी जी वापस दिल्ली जाएंगे और 2019 तक उनके मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द नहीं निकलेगा।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी जहां भी जाते हैं कोई न कोई रिश्ता बना लेते हैं। सौदा करते हैं, मुझे ये दे दो, मैं वो दे दूंगा, मुझे ये दे दो, मैं वो दे दूंगा…मुझे प्रधानमंत्री बना दो मैं 15 लाख दे दूंगा। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिया।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी कहते हैं कि यूपी में सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन जब मनमोहन सिंह की सरकार ने किसानों के 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया तब यूपी में कांग्रेस की सरकार तो नहीं थी।































































