इलाहाबाद : इलाहाबाद के शिवकुटी इलाके में शुक्रवार की रात संपत्ति के विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गयी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। घटनास्थल थाने से कुछ कदम की दूरी पर है लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी सुबह 9 बजे हुई। इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब परिवार के लोग रात में गहरी नींद में सो रहे थे। हत्यारों ने एक एक कर धारदार हथियार से गले पर वार किया और इस बात से निश्चिन्त होने के बाद भाग निकले की सभी की मौत हो गयी है।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !
इसे भी पढ़िए-ये है कलयुग की सूर्पणखा, जानिए क्यों
मरने वालों में कबाड़ी का काम करने वाले मुहर्रम (40), बेटा शुभम उर्फ विशाल (17), छोटू उर्फ़ बादल (13) और बेटी नंदिनी (16) बबिता (10) शामिल हैं। जबकि मुहर्रम की पत्नी दिदिया (35) गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी के एस प्रताप कुमार और एसपी जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुँच गये।