जेन्टिलमैन बनकर एटीएम उड़ाने वाले चार शातिर गिरफ्तार

0

इलाहाबाद। अगर आप भी एटीएम से पैसा निकालने में अजनबियों की मदद लेते हैं तो सावधान हो जाइये। आजकल ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो देखने में तो जेन्टिलमैन लगते हैं, पर मददव के नाम पर आपका पूरा एकाउंट खाली करने में जरा भी देर नहीं लगाते। ऐसे ही चार लुटेरे इलाहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इलाहाबाद पुलिस ने चार ऐसे शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जो एटीएम हैंग करके बैंक अकाउंट खाली कर देते थे। उनके पास से 30 एटीएम कार्ड, दो बाइक, छह मोबाइल और 19 हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार ठग इतने शातिर थे कि एटीएम मशीन को हैंग करा देते थे और पैसा फंसने का डर दिखाकर मदद के बहाने धोखे से लोगों के एटीएम कार्ड बदल देते थे। इस दौरान ठग या तो परेशान लोगों से उनका पासवर्ड पूछ लेते थे या फिर चोरी से उसे देख लेते थे।
पुलिस अफसरों के मुताबिक गिरोह के लोगों ने तकरीबन एक तिहाई यूपी में अपना रैकेट फैला रखा था। पिछले कुछ सालों मे इन्होंने तीन सौ से ज़्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। इलाहाबाद पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीस एटीएम कार्ड, आधा दर्जन मोबाइल, हजारों रूपये नगद, एक लैपटॉप और मोटर साइकिल बरामद की है। पकड़े गए लोगों में एक साफ्टवेयर इंजीनियर भी है। वहीं ये ठग मॉडर्न टेकनिक का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को हैंग करा देते थे। मशीन को हैंग कराने के बाद गिरोह के लोग कैंसिल का बटन दबाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर वापस भेज देते थे।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु के दरिंदों ने उड़ाई पुलिस की नींद, 60 सीसीटीवी खंगालने पर भी नहीं मिला सुराग