बिहार में भाजपा समर्थित एनडीए की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मिशन-2019 के लिए भाजपा की भूमिका, संगठन विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में बिहार के विकास को प्राथमिकता देने और केंद्र द्वारा राज्य को विभिन्न योजनाओं के लिए मुहैया करायी जा रही राशि और बिहार पैकेज के तहत योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी। बैठक में मिशन-2019 को लेकर नेताओं को बूथ स्तर पर तैयारी अभी से ही शुरू करने के लिए कहा गया है।