
गुजरात: राज्यसभा के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भरा नामांकन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। उनके अलावा गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले बलवंत सिंह राजपूत ने भी नामांकन भर दिया है। गुजरात विधानसभा में बीजेपी के भारी बहुमत को देखते हुए दोनों उम्मीदवारों के आसानी से जीत दर्ज कर लेने की उम्मीद है। तीसरे सीट पर बलवंत सिंह खड़े हुए हैं जिससे कांग्रेस के अहमद पटेल के लिए मुश्किल हो सकती है।