विश्व की सबसे बड़ी रसोई, लाखों लोगो को मिलता है फ्री खाना

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुरुद्वारा के लंगर में ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन से एक घंटे में 25 हजार रोटी बनती है। इसके अलावा रोजाना 70 क्विंटल आटा, 20 क्विंटल दाल, सब्जियां, 12 क्विंटल चावल लगता है। 500 किलो देसी घी इस्तेमाल होता है। सौ गैस सिलेंडर, 500 किलो लकड़ी की खपत होती है। गोल्डन टैंपल में 24 घंटे लंगर चलता है। शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार करने वाले यहां के कर्मचारी नहीं, ब्लकि सेवादार होते हैं, जोकि सेवाभाव से श्रद्धालुओं से लंगर तैयार करते हैं। बाद में उन्हें पंक्तियों में बैठाकर ग्रहण करवाते हैं। सभी कुछ काफी प्रेमभाव से होता है।

इसे भी पढ़िए :  अमृतसर: महिलाओं के माथे पर ‘जेबकतरी’ लिखवाने वाले पुलिसवालों को 23 साल बाद हुई जेल

am1

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse