विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैं बादलों को, मजीठिए को और कैप्टन को एक बात कहना चाहता हूं। आम आदमी पार्टी का पंजाब में जो भी मुख्यमंत्री बने, मैं तुम्हारे हलक के अंदर से, जितना पैसा तुमने खाया है पंजाब का दस पंद्रह साल में, उसे तुम्हारे गले के अंदर हाथ डालकर सारा पैसा निकालकर लाऊंगा। एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे। जितना पैसा लूटा है बादलों ने, वो सारा पैसा निकलना चाहिए कि नहीं निकलना चाहिए।…एक एक पैसे का हिसाब लेंगे। मजीठिए ने जितना पैसा नशे में कमाया है, हमारे बच्चों को बर्बाद किया है, एक-एक पैसा मजीठिए से वापस लेंगे। जिसने-जिसने पंजाब को बर्बाद किया है, उसे जेल भिजवाएंगे।’
मनीष सिसोदिया ने रैली में कहा, ‘आप यह मान कर चलो कि पंजाब के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनने वाले हैं।’ आगे सिसोदिया ने कहा कि जो भी मुख्यमंत्री बने, केजरीवाल की जिम्मेदारी होगी कि जो वादे किए जा रहे हैं उन्हें पूरा कराएं। मनीष सिसोदिया ने रैली में कहा, ‘ये समझ कर वोट दो कि आप अरविंद केजरीवाल को वोट दे रहे हो। आपका वोट केजरीवाल के नाम पर है।’