पंजाब का सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की अटकलों पर खुद दिल्ली के सीएम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब का सीएम पंजाब से ही होगा। केजरीवाल ने जनता से वादा किया कि सीएम जो भी हो, जो भी वादे उनकी ओर से किए गए हैं, उसे पूरा कराने की जिम्मेदारी उनकी है।
पंजाब में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा, ‘मेरे से ये मीडिया वाले पूछते हैं, कहते हैं पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब का होगा क्या? अरे, पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब का ही तो होगा, पाकिस्तान का होगा क्या? लंदन का होगा क्या? मुझे दिल्लीवालों ने जिम्मेदारी दी है। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब का होगा। लेकिन जो भी मुख्यमंत्री हो, ये सारे वादे मैं आपको करके जा रहा हूं। आपको किए एक-एक वादे को पूरा कराने की मेरी जिम्मेदारी है। मैंने आपको कहा कि नशे की सप्लाई एक महीने के अंदर बंद करेंगे। पंजाब का जो भी सीएम हो, मेरी जिम्मेदारी है कि एक महीने के अंदर पंजाब में नशे की सप्लाई बंद हो जाएगी। छह महीने के अंदर आपके बच्चों का इलाज कराएंगे। मेरी जिम्मेदारी है कि छह महीने के अंदर इलाज पूरा होना चाहिए।’
मनीष सिसोदिया के बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘सारे वादे पूरे कराने की जिम्मेदारी केजरीवाल जी की है। बताओ क्या गलत कहा? जब से मनीष सिसोदिया ने यह कहा है, तब से बादलों की, मजीठिए की और कैप्टन साहब की नींद हराम हो गई है। टीवी चैनलों पर आकर कह रहे हैं कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनना चाहता है पंजाब का। मुझे पता चला कि रात को सुखबीर बादल तीन बार नींद से उठा। भूत की तरह मैं उसके सपनों में आ रहा था। …मैं उसको कहना चाहता हूं कि मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। दिल्लीवालों ने मुझको जिम्मेदारी दी है। मैं पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, दिल्ली की जिम्मेदारी निभा रहा हूं।’