समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में आ गये हैं। इस बार आजम ने भारतीय सेना को लकर यह विवादित बयान दिया है। उन्होंने सेना पर रेप का आरोप लगाया है।
खान को एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो यह कहते दिख रहे हैं कि ‘…दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’
#WATCH Senior SP leader Azam Khan’s statement on the Army pic.twitter.com/17v4x6I92A
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2017
#WATCH: Samajwadi Party leader Azam Khan insults the Indian Army, levels rape allegations pic.twitter.com/5h5hAkyz6G
— TIMES NOW (@TimesNow) June 28, 2017
समाजवादी पार्टी के दीपक मिश्रा ने आजम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ऐसे नाजुक मौके पर ये बयान सही नहीं है इसलिए वह इस बयान की निंदा करते हैं। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा बयान देने वाले राजनेताओं का बहिष्कार करने की बात कही है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि आजम अलगावादियों और आतंकवादियों के लिए बोल रहे हैं। नरसिम्हा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी खुद अपने नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए उकसा रही है।
Azam Khan had been speaking up for separatists, terror groups and for radical groups: GVL Narasimha Rao, BJP spokesperson #AzamInsultsArmy
— TIMES NOW (@TimesNow) June 28, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी आजम कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। हालिया मामला बुलंदशहर गैंगरेप पर उनकी की गई टिप्पणी है। उन्होंने घटना पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया था। हालांकि, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। आजम ने बाद में बिना शर्त माफी मांग ली थी। कोर्ट ने सभी इस माफी को कबूल कर लिया था।