सपा नेता आजम खान का विवादित बयान, सेना पर लगाया रेप का आरोप

0
आजम खान
फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में आ गये हैं। इस बार आजम ने भारतीय सेना को लकर यह विवादित बयान दिया है। उन्होंने सेना पर रेप का आरोप लगाया है।

 

खान को एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो यह कहते दिख रहे हैं कि ‘…दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’


समाजवादी पार्टी के दीपक मिश्रा ने आजम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ऐसे नाजुक मौके पर ये बयान सही नहीं है इसलिए वह इस बयान की निंदा करते हैं। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा बयान देने वाले राजनेताओं का बहिष्कार करने की बात कही है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि आजम अलगावादियों और आतंकवादियों के लिए बोल रहे हैं। नरसिम्हा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी खुद अपने नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए उकसा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आजम कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। हालिया मामला बुलंदशहर गैंगरेप पर उनकी की गई टिप्पणी है। उन्होंने घटना पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया था। हालांकि, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। आजम ने बाद में बिना शर्त माफी मांग ली थी। कोर्ट ने सभी इस माफी को कबूल कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  शहीदों के खिलाफ़ बयान देकर फंसे ओमपुरी, दर्ज़ हुई FIR