इस इंतजाम में 19 मिनट का वक्त लगा और ट्रेन औरंगाबाद के लिए रवाना की गई। प्रेग्नेंट महिला का लेबर पेन बढ़ता ही जा रहा था। यह देख ट्रेन में सवार सभी महिलाओं ने साड़ियों से परदे बनाए और कोच में लगा दिए। ट्रेन में सवार सभी पुरुष पैसेंजर्स बोगी से उतरकर दूसरे डिब्बे में चले गए। ट्रेन औरंगाबाद पहुंचती, उससे पहले ही 10 बजकर 40 मिनट पर चलती ट्रेन में बच्ची का जन्म हो गया। 15 मिनट के बाद ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। जहां से उसे गर्वनमेंट हास्पिटल पहुंचाया गया। लासूर स्टेशन और औरंगाबाद के बीच की दूरी 39 किमी की है।
सामान्य तौर पर लासूर स्टेशन से औरंगाबाद पहुंचने में 35 से 40 मिनट लगते हैं और क्रासिंग की वजह से 20 से 30 मिनट और लगते, लेकिन रेलवे की कोशिशों से इस वक्त को बचा लिया गया। महिला को ट्रेन में सवार सभी पैसेंजर्स ने बेटी के जन्म पर बधाई देते हुए कहा, आज धनतेरस है और तुम्हारे घर लक्ष्मी आई है।