बैंक की लाइन में खड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म

0
खजांची
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक महिला ने अपने बेटे का नाम ‘खजांची नाथ’ रखा है। उसने बैंक की लाइन में खड़े-खड़े बच्चे को जन्म दिया था इसलिए उसका ऐसा नाम रखा गया है। जिस महिला के बच्चे का नाम ‘खजांची नाथ’ रखा गया है उसका नाम सर्वेशा है। वह 30 साल की है और कानपुर देहात के शाहपुर डेरा में रहती है। सर्वेशा के रिश्तेदारों में से एक ने कहा, ‘मैंने ही उसका नाम खजांची नाथ रखा क्योंकि वह नोटबंदी के इस श्राप में भी जिंदा बच गया।’ खबरों के मुताबिक, सर्वेशा पिछले कई दिनों से लगातार बैंक जा रही थी और लाइन में लग रही थी लेकिन उसे पैसे नहीं मिल पा रहे थे। सर्वेशा का पति इसी साल एक एक्सीडेंट में मारा गया था। सरकार ने मुआवजे के तौर पर 2.75 लाख रुपए दिए थे। वह उन्हीं पैसों की किश्त निकालने के लिए बैंक पहुंची थी। शुक्रवार (2 दिसंबर) को लाइन में खड़े-खड़े शाम को 4 बजे के करीब उसे लेबर पेन होना शुरू हुआ। सर्वेशा दर्द से चिल्ला रही थी लेकिन वहां एम्बुलेंस नहीं आ सकती थी। इसी बीच उसने एक लड़के को जन्म दिया। बाद में पुलिस अपनी गाड़ी में बच्चे और मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंची थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सरकार का गरीबों को तोहफा, बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 20,000 रुपए
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse