नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत के चलते जहां सभी छोटे-बड़े कारोबार प्रभावित हुए हैं वहीं भिखारियों को भी मिलने वाले पैसों में भी कमी आई है। इसी बीच एक ऐसा भी भिखारी है जिसने 1.5 लाख का कीमती चांदी का मुकुट मंदिर में चढ़ाया। जाहिर है कि इतना पैसा उसके पास बैंक में तो नहीं रहा होगा। विजयवाड़ा के रहने वाले येदिरेड्डी नाम के भिखारी ने मंदिर में कीमती मुकुट भेंट किया। वह सड़कों पर भीख मांगते हैं।
75 साल के येदिरेड्डी आंध्र प्रदेश के नालगोंडा जिले के रहने वाले थे। वह किशोरावस्था में ही वह विजयवाड़ा आ गए थे। वहां आकर उन्होंने रिक्शा चलाना शुरू किया। लगभग 45 साल रिक्शा चलाने के बाद जब वह बूढ़े हो गए तो भीख मांगना शुरू कर दिया। उनके परिवार में कोई नहीं है।
येदिरेड्डी ने बताया, ‘परिवार न होने की वजह से भीख में मिला पैसा खर्च नहीं हो पाता है। बचे हुए पैसे से को मैं धार्मिक कार्यों में लगाना चाहता था।’ येदिरेड्डी ने मंदिर में 1.5 लाख कीमत का चांदी का मुकुट भेंट किया। इससे पहले वह साईं मंदिर में भी चांदी का मुकुट चढ़ा चुके हैं।