बिहार के पश्चिमी चंपारण से बीजेपी विधायक ने विरोध जताने का अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने यह सब 44 किमी लंबी सड़क बनवाने के लिए किया।वह पिछले तीन साल से वेस्ट चंपारण जिले के मनुआपुल से नवलपुर वाया जोगापत्ती सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन उसके लिए कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। जिससे परेशान होकर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मैसेज देने के लिए हाफ पैन्ट और बनियान का सहारा लिया और अपनी समस्या को उनके सामने रखा।
इससे पहले भी वह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नितिन गडकरी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं। लेकिन अभी तक रोड नहीं बन पाई। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद हो उन्होंने बीजेपी विधायक ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अपने पत्र के साथ कुर्ता भेजा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा- यह कुर्ता बीजेपी विधायक का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के मान- सम्मान और प्रतिष्ठा का है। इसके साथ ही विधायक ने लिखा कि वह कुर्ता पहनना तभी शुरू करेंगे जब सड़क बनना चालू हो जाएगी।