हाल ही बसपा छोड़ने वाले कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए भाजपा ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इससे पहले मौर्य पर सपा ने भी डोरे डाले थे। लेकिन वो मौर्य को सपा में लाने में नकाम रहे। दावा किया जा रहा है कि मौर्य को लेकर भाजपा में सहमति बन चुकी है। शनिवार को मौर्य आगे की बातचीत के लिए दोबारा बीजेपी नेताओं से मिल सकते हैं। हालांकि दिल्ली में मौजूद मौर्य भाजपा में जाने को लेकर चुप्पी साध रखे हैं। बसपा से बगावत करने वाले मौर्य जूलाई में अपनी अगली राजनीतिक पारी के बारे में घोषणा करेगें। एक जूलाई को मौर्य ने इसी सिलसिले में लखनऊ में अपने समर्थकों की एक बैठक भी बुलाई है। इस बैठक को स्वामी प्रसाद का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। अगर समर्थन अच्छा मिला तो वो अपनी पार्टी भी बना सकते हैं। ताकि चुनाव के पहले या बाद में मोलतोल कर सपा या भाजपा का समर्थन कर सके।