बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला सचिव मनोज राधाकिसन कोकाटे द्वारा 2017 का कैलेंडर जारी किया गया है। इस कैलेंडर में पीएम मोदी के अलावा देवेन्द्र फड़नवीस व अन्य बीजेपी नेताओं को प्रमुख रूप से दिखाया गया है। इसमें सविंधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस को ‘अशुभ दिवस’ बताया है। एक और जहां मोदी सरकार दलितों को अपने पाले में लाने के लिए लगातार रैलियों में भीमराव अंबेडकर का खूब जिक्र कर रहे हैं। यहां तक की अपने डिजिटल पेमेंट एप को भी उन्हीं के नाम पर रखा है। इस कैलेंडर के आने बाद से ही मोदी सरकार की कड़ी निंदा की जा रही है।