देश के सबसे अमीर नगर निगम बृहणमुंबई म्यूरनिसिपल कॉर्पोरेशन BMC में मंगलवार को वोट डाले गए। इस नगर निगम में पिछले करीब दो दशक से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का कब्जा है। इस बार दोनों पार्टी अलग अलग चुनाव में उतरी है। पिछले कई बार की तुलना में BMC चुनाव का मतदान इसबार कुछ बेहतर रहा है। इस बार के नगर निगम चुनाव में 52.17 प्रतिशत मतदान रहा। यह प्रतिशत पिछले तीन बार के चुनावों में सबसे ज्यादा है। चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को आने हैं। BMC के नतीजे राज्य में चल रही शिवसेना बीजेपी गठबंधन सरकार के और शिवसेना बीजेपी के आपसी रिश्तों पर फर्क डालने वाले होंगे। मंगलवार देर शाम अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टूडे ने चुनाव से जुड़ा एक्सिट पोल जारी किया है। इस एक्सिट पोल के अनुसार 227 सीटों वाले BMC की शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर सकती है। लेकिन बहुमत से काफी पीछे रहेगी।
पोल के अनुसार शिवसेना 86-92 सीट जीत सकती है। पिछले चुनाव में शिवसेना को 75 सीटें मिली थी। ऐसे में शिवसेना को अकेले लड़ने का कोई खास फायदा होना नहीं दिख रहा है। तो वहीं बीजेपी शिवसेना को कांटे की टक्कर देती दिख रही है। बीजेपी 80 से 88 सीटें अपने नाम कर सकती है। पिछली बार बीजेपी 31 सीट ही जीतने में कामयाब रही थी। मतलब बीजेपी अपना आंकड़ा दो गुने से भी ज्यादा करने में कामयाब हो सकती है। कांग्रेस 30-14 सीट जीत सकती है। एमएनएस 5-7 सीटें जीत सकती है तो वहीं एनसीपी 3-6 सीट ही जीत सकती है। अगर वोट शेयर की बात करे तो बीजेपी और शिवसेना को 32-32 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस 16 वोट और एमएनएस 8 प्रतिशत वोट अपने प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी राज्य के दूसर नगर निगम में अपना दबदबा बढ़ा सकती है। एक्जिट पोल के अनुसार राज्य के दूसरे दो बड़े शहर नागपुर और पुणे में बीजेपी बहुमत प्राप्त कर सकती है तो शिवसेना ठाणे में बहुमत प्राप्त कर सकती है।