चायवाले ने दहेज में दिए 1.5 करोड़ रुपये, जांच शुरू

0
चायवाले
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

जयपुर : एक चाय बेचने वाला कथित तौर पर अपनी 6 बेटियों की शादियों में 1 करोड़ 51 लाख रुपये दहेज देने की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में आ चुका है। चायवाले की बेटियों की शादी 4 अप्रैल को हुई थी। इस हफ्ते वायरल हुए एक विडियो में लीलाराम गुर्जर को स्थानीय लोगों और समुदाय के नेताओं के बीच कैश उड़ाते और नोटों को गिनते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद उसे दुल्हे के परिवार वालों को नोटों के बंडल देते हुए देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  कई टन बर्फ में दबे जवान ने यूं दी मौत को शिकस्त

लीलाराम गुर्जर कोटपूतली के नजदीक हड़ौता में एक चाय की दुकान का मालिक है। मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे नोटिस भेजकर उससे बुधवार को अपने आय के स्रोत के बारे में पूछा था। लेकिन लीलाराम ने इनकम टैक्स के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। एक वरिष्ठ इनकम टैक्स अफसर ने बताया, ‘हम उसका गुरुवार तक इंतजार करेंगे। उससे उसके आय के बारे में पूछताछ होगी। हम यह भी जांचेंगे कि उसने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है नहीं। अगर दहेज में दिए गए पैसे अघोषित आय के तौर पर पाए गए तो टैक्स कटौती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उससे अपने इनकम से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा गया है।’
गुर्जर सिर्फ इनकम टैक्स की नजर में ही नहीं चढ़ा है। उस पर 4 नाबालिग बेटियों की शादी करने का भी आरोप है। सूत्रों के मुताबिक गुर्जर ने शादी के कार्ड पर सिर्फ दो बड़ी बेटियों का नाम ही छपवाया था लेकिन 4 अप्रैल को 4 नाबालिग लड़कियों की भी शादी हुई।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बारह सालों में 2.5 करोड़ रुपये का हुआ घोटाला