जेपी नड्डा ने ली सीएम की हालत की जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपोलो अस्पताल के चेयरमैन से बात करके तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की हालत की की जानकारी ली है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, रेलमंत्री सुरेश प्रभु और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैकेया नायडू ने ट्वीट करके जयललिता के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। इससे पहले उनकी पार्टी एआईडीएमके ने कहा था कि उनकी स्थिति में सुधार हुआ है और वह जल्द ही अस्पताल से वापस घर लौटेंगी। लेकिन रविवार की शाम उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि 22 सितंबर से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री को लंदन और सिंगापुर के विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जा रहा है। इस बीच उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें स्वस्थ होने की बात कही थी। 19 नवंबर को एआईएडीएम के ने ट्वीट करके बताया था कि जयललिता को आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले 13 नवंबर को जयललिता ने कहा था कि समर्थकों की दुआओं के कारण उनका पुनर्जन्म हुआ है जल्दी स्वस्थ होकर वह अपना कार्यभार संभाल लेंगी।































































