फैसल खान ने राज्यपाल नाईक को भेजे दो पेज के मेमोरंडम में आरोप लगाया है कि रामपुर में स्थित वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को सौंप दिया गया है। फैसल खान ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अंदर बनाए गए बिजली घर के निर्माण को भी चुनौती दी है। फैसल खान के अनुसार रामपुर में स्थित जौहर विश्वविद्यालय एक निजी विश्वविद्यालय है।
फैसल खान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “यूपी में मंत्री रहने के दौरान वो (आजम खान) और उनके करीबियों ने न केवल रामपुर में स्थित सरकारी और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा किया बल्कि सरकारी खेल स्टेडियम के लिए आए उपकरणों को जौहर यूनिवर्सिटी में लगवा दिया जो उनकी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इतना ही नहीं यूपी के लोक निर्माण विभाग ने जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर एक गेस्ट हाउस बनवाया जिसमें 5-7 स्टार जैसी सुविधाएं हैं। मैंने पद के दुरुपयोग किए जाने की जांच की मांग की है।” फैसले खान भूतकाल में में आजम खान पर जान से मारने की धमकी देने और उत्पीड़न करने का भी आरोप लगा चुके हैं।