दर्दनाक: बहू ने सास को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

0
हरियाणा

 

दिल्ली:

बीती देर रात नरवाना शहर में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। एक बहू ने अपनी 55 साल की सास को डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और फिर घर को ताला लगाकर फरार हो गई। पुलिस के अनुसार हरी नगर की गली नं. 3 में खापड़ निवासी राजेन्द्र सिंह अपनी वृद्घा मां राजो, पत्नी शबनम व पांच साल के लड़के शिवम के साथ रहता था। बुधवार रात को सास-बहू में कुछ विवाद हुआ और बहू ने राजो देवी को डंडो से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में लाश को अंदर ही छोड़कर घर को ताला लगाया और मौके से फरार हो गई।

इसे भी पढ़िए :  मेवात रेप पीड़िता ने कहा, हत्या और रेप में शामिल थे गौरक्षक

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने राजेन्द्र सिंह की शिकायत पर उसकी पत्नी शबनम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  BJP नेता की बेटी ने सपा नेता पर लगाया गैंगरेप का आरोप, धर्म परिवर्तन कराने की भी की थी कोशिश