26 अगस्त से दिल्ली पुस्तक मेला शुरू हो रहा है, जहां वे मनपसंद किताबें खरीद सकते हैं। भारतीय प्रकाशक संघ के सहयोग से इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित होने जा रहे 23वें दिल्ली पुस्तक मेले की थीम ‘पढ़े भारत बढ़े भारत’ है। आईटीपीओ ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान में कहा, कलम और मुद्रित दुनिया की शक्ति को दोहराने में दिल्ली पुस्तक मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।