Use your ← → (arrow) keys to browse
दरअसल, जब ये काम शुरू हुआ था तब यहां के पार्षद कांग्रेस के फरहाद सूरी थे और अब मौजूदा पार्षद भी कांग्रेसी ही है। यहां के लोगो का कहना है कि पुरानी नालियां बिल्कुल सही अवस्था में थीं। फिर जनता के पैसों की बर्बादी क्यों और उस पर भी एक घर को कैसे और क्यों फायदा पहुचायां जा रहा है। वहा के लोग कई बार सिकायत कर चुके है। लेकिन वहां पर कोई कारवाई नही की जा रही है। डीडीए कालोनी के लोगो ने कहा बिना किसी लेआउट के तैयार की जा रही ये नालियां आने वाले दिनों में मुसीबतों की जड़ बन सकती है। क्योकि वहा की नालिया बारिश आने से सारी नाली भर जाती थी। उपर से एक फायदा को देखते हुए नालिया घुमाकर ऊच निच बना रहे है। एमसीडी व्दारा खामाखा के पैसे बेस्ट कर रहे है। क्योकि जहा नालिया बनाने चाहिए वहा बनाते नहीं और जहां नालीया बनी हुई है उसे तोड़कर बना रहे है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































