यमुनापार के मयूर विहार इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मणिपुरी संगठन केसीपी के कमांडर इन चीफ खोपरा रंजीत अकादमी रानी को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पुलिस ने दबोचा। माना जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी राजधानी दिल्ली मे गड़बड़ी फैलाने की फिराक में थे।
हालांकि मामले की जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम का कहना है कि अभी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही इनके दिल्ली आने की वजह का खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई आईबी द्वारा हाल ही मे जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर किया है। दरअसल आईबी ने दिल्ली में हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया था।
अलर्ट के मुताबिक, आतंकी अपने शरीर या फिर जानवरों के शरीर के अंदर विस्फोटक डालकर एयरपोर्ट पर हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों को यह भी अलर्ट किया था कि आतंकी परफ्यूम की बोतल या कम्प्यूटर के प्रिंटर और काट्रेज के अंदर भी विस्फोटक छुपा कर हमला कर सकते हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने हेलीकॉप्टर, माइक्रो लाइट प्लेन या फिर रिमोट कंट्रोल ड्रोन के जरिये भी आतंकी हमले की आशंका जताई।
































































