नक्सल संगठनों में हाल ही में भर्ती हुए नए लड़ाकों को भी नोटबंदी से निपटने के लिए मोहरा बनाया गया है। इनके खातों में रकम जमा करवा दी गई है। खाते मजबूत करने के बाद यह लोग आकाओं के निर्देश के इंतजार में हैं। खुफिया सूत्रों ने आगाह किया है कि नए लड़ाके अपने आका का निर्देश मिलते ही खलबली मचाकर नोटबंदी के प्रति नाराजगी जता सकते हैं। इसके अलावा नक्सली नेताओं ने रंगदारी की काफी रकम ग्रामीणों में बांट कर उनके अकाउंट में जमा करवा दी हैं। यही नहीं बिहार और झारखंड के कुछ नेताओं ने इस पैसे को सफेद कर अपने करीबियों व रिश्तेदारों को विभन्न माध्यमों से पहुंचाई है।
अगले पेज पर पढ़िए- जन धन योजना व पोस्टल सेविंग अकाउंट में जमा हैं रुपये































































