जम्मू-कश्मीर: त्राल में हिजबुल का कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य बुरहान वानी इसी क्षेत्र का रहने वाला था। दरअसल सुरक्षों बलों को यहां एक मकान में हिजबुल मुजाहिदीन के चार-पांच आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस सूचना के आधार पर सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। शाम को सुरक्षा बलों ने जब मकान को घेर लिया, तो इससे बौखलाए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया और दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में मकान का आधा हिस्सा गिरा दिया, लेकिन उग्रवादी तब भी उन पर गोलियां चला रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में 1 और भारतीय जवान शहीद

इससे पहले सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद एक पाकिस्तानी आतंकी का शव बरामद हुआ है, जबकि अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर प्रदर्शनकारियों के जमा होने के कारण इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के एक जवान की राइफल छीन ली थी। भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इन झड़पों में सीआरपीएफ और पुलिस के सात जवानों सहित करीब 25 लोग जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़िए :  एक और व्यक्ति की मौत, कश्मीर घाटी में 25वें दिन भी जनजीवन बाधित
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse