अहमदाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 13 साल की एक नाबालिग बच्ची को वेश्यावृति के धंधे से बाहर निकाला है। और मासूम को इस जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने वाला और कोई नहीं बल्कि उसके अपने मां-बाप थे। हालांकि सुनने में ज़रूर ये अटपटा लगे लेकिन ये एकदम सच है।
नाबालिग के साथ तीन घंटे में आठ लोगों ने गैंगरेप किया है जिसमें से 4 एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की को जबरन उसकी सौतेली मां और बाप ने वेश्यावृति के धंधे में धकेला है। पुलिस ने मामले में पीड़ित लड़की के मां-बार समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की को अहमदाबाद जिले के ढोलका कस्बे के पास कालीकुंड गांव से रिहा कराया गया है। यहां वह अपने पिता द्वारा एक क्लाइन्ट के पास भेजी गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी परिवार मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है जो दिल्ली में रहता है और इस धंधे के सिलसिले में वह जगह बदलता रहता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 21 नवंबर को लड़की के माता-पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी 14 नवंबर से लापता है। पुलिस को लड़की के माता-पिता पर शक था क्योंकि वे लोग अपने बयान बदल रहे थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि अपनी बेटी को जबरन वेश्यावृति के धंधे में भेजा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का पूरा अंश