विवाहिता से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, अब कर रहा ब्लैकमेल

0
नाबालिग
प्रतीकात्मक तस्वीर

विवाहिता को बहाने से घर बुलाकर उससे गैंगरेप करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें गैंगरेप में साथ देने वाली 2 महिलाएं भी शामिल हैं। यह मामला थाना कैनाल कालोनी का है। 25 दिसम्बर, 2016 को उक्त घटना घटी, जबकि मामला पुलिस ने आज दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि उक्त घटना की जांच चल रही थी, इस दौरान मामला दर्ज करने में देरी हुई। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में मंजू रानी (32) पत्नी राज कुमार ने बताया कि साजिश के तहत आरोपी मनजीत सिंह, गेजू, दिलप्रीत सिंह, डा. गोगी, मनजीत का जीजा अज्ञात, संजना पत्नी मनजीत सिंह व खड्डी देवी निवासी बंगी नगर भटिंडा ने मिलकर उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया। उसने बताया कि दुष्कर्म से पहले दोनों महिलाओं ने उसे बहाने से बुलाया जहां पहले से ही आरोपी मौजूद थे। घटना के बाद पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती हुई तथा पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ बयान भी दिए परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 4 महीने बाद पीड़ित महिला अस्पताल में पुन: भर्ती हुई, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी ' बहुजन लोकतंत्रिक मंच' बनाया

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी गुरदेव भल्ला ने बताया कि यह मामला संदिग्ध था जिस कारण इसकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि महिला का पति नशे का आदी है। नशे के मामले में वह जेल भी जा चुका है लेकिन अब उक्त महिला ने पति को छोड़ रखा है। वह अपने मुंह बोले मामा के साथ रहती है जिसका नाम भीम है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  दागी पुलिसवालों पर योगी सरकार का जबरदस्त एक्शन, इन अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई