झारखंड बीफ केसः कत्ल से पहले गौरक्षक ने 15 किमी तक किया था अलीमुद्दीन का पीछा, लगातार साथियों को दे रहा था जानकारी

0
झारखंड

झारखंड में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे गए मीट व्यापारी अलीमुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में आठ दिन बाद झारखंड पुलिस ने कुछ नई बातें सामने रखीं हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अलीमुद्दीन की गाड़ी का पीछा कर मुख्य आरोपी को फोन पर सारी जानकारी दीऔर मारपीट में उसका साथ भी दिया। पुलिस ने उस शख्स का नाम राजकुमार बताया है। पुलिस का मानना है कि वह कुछ वक्त पहले ही वहां की गौ रक्षा समिति से जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, उसने 29 जून को 15 किलोमीटर तक अंसारी का पीछा किया था। राज को फिलहाल पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद अंसारी की गाड़ी से जो मांस मिला वह बीफ ही था। पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले ग्रुप ने पहले भी अंसारी के खिलाफ मीट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।

इसे भी पढ़िए :  घर के बाहर मिला गाय का शव तो घरवालों को मिली ये खौफनाक सज़ा

अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी को मुख्य आरोपी बताया गया है। जिसमें दीपक मिश्रा और छोटू वर्मा का नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपियों ने ही राज को अंसारी की गाड़ी का नंबर देकर उसका पीछा करने के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के सामने दीपक ने कहा कि उसने अंसारी को एक या दो बार ही मारा था उसके बाद भीड़ हावी हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में उतरी NCP

Source: Jansatta