आज बाबा गुरमीत राम रहीम के कई राज खुलकर दुनिया के सामने आने वाले हैं, अदालत के आदेश पर डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस पूरे मामले की निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज की भी नियुक्ति की है। सुरक्षाबल डेरा मुख्यालय में घुस गए हैं। डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में चल रहे सर्च ऑपरेशन में बम स्क्वाड टीम के साथ अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों भी साथ है।