मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय का माहौल अब भी गर्माया हुआ है। सोमवार को एबीवीपी और मंगलवार को आइसा, एसएफआई समेत कई लेफ्ट स्टूडेंट्स विंग की अगुवाई में स्टूडेंट्स मार्च निकालेंगे। रामजस कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक एबीवीपी की ओर से तिरंगा मार्च निकाला जाएगा। उधर तमाम लेफ्ट विंग के छात्र मंगलवार को एसजीटीबी खालसा कॉलेज से 12:30 बजे ‘पब्लिक प्रोटेस्ट मार्च’ निकाला जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों शामिल होंगे। इस मार्च में डीयू ही नहीं, जेएनयू के अलावा आईपी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स टीचर्स भी शामिल होंगे।
ता दें कि रामजस कॉलेज में बुधवार को आईएसा और एबीवीपी के समर्थकों के बीच काफी हिंसा भड़क गई थी। ‘विरोध की संस्कृति’ विषय पर आयोजित सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद और शेहला राशिद को आमंत्रित करने को लेकर छात्रों के बीच झड़प हुई थी।