Use your ← → (arrow) keys to browse
कौन हैं गुरमेहर कौर, क्यों आई विवादों में-
20 साल की गुरमेहर कौर डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज में इंग्लिश (ऑनर्स) की छात्रा हैं। गुरमेहर के पिता कारगिल की जंग में शहीद हो गए थे। उन्होंने रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद फेसबुक पर कैंपेन चलाया था कि जिसमें उन्होंने लिखा था, “वह एबीवीपी से डरती नहीं हैं और उनके साथ पूरे देश के छात्र हैं।” गुरमेहर के मुताबिक इस कैंपेन के बाद उन्हें रेप की धमकियां मिली हैं। गुरमेहर के चर्चाओं में आने के बाद उनकी एक वीडियो भी सामने आई, जिसमें उनका कहना था कि “पाकिस्तान ने उनके पिता की जान नहीं ली बल्कि युद्ध ने ली।” उनके इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने परोक्ष रूप से निशाना भी साधा था और कहा था – “मैंने दो ट्रिपल सेंचुरीज नहीं लगाईं, मेरे बैट ने लगाईं।”
Use your ← → (arrow) keys to browse