छात्रों के प्रोटेस्ट मार्च से अलग हुईं गुरमेहर कौर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

0
गुरमेहर कौर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रामजस कॉलेज विवाद मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर सोशल मीडिया के जरिए टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आई गुरमेहर कौर के समर्थन पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और छात्र मंगलवार को एक प्रोटेस्ट मार्च निकालने वाले हैं। हालांकि गुरमेहर कौर ने इस अभियान से अलग होने का फैसला किया है और कहा है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। गुरमेहर ने यह बातें मंगलवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर कहीं। उन्होंने कहा, “मैं अभियान से अलग हो रही हूं। आप सभी को बधाई। मुझे अकेला छोड़ दो। मैंने वही कहा जो कहना चाहिए था। मैं काफी कुछ सह चुकी हूं। 20 साल की उम्र में इससे ज्यादा सहने की ताकत नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  रामजस विवाद में सियासी दंगल जारी, ABVP के बाद आज लेफ्ट का मार्च

अभियान के बारे में बोलते हुए गुरमेहर ने लिखा, “यह अभियान छात्रों के बारे में ना सिर्फ मेरे बारे में। प्लीज बड़ी संख्या में जाईए और मार्च में हिस्सा लीजिए। बेस्ट ऑफ लक।” विरोधियों को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “जो लोग भी मेरी बहादुरी और साहस को लेकर सवाल उठा रहे हैं उन्हें बता दूं कि मैने जरूरत से ज्यादा बहादुरी दिखाई। लेकिन एक बात तो पक्की है, अगली बार हिंसा और धमकियों के खिलाफ बोलने से पहले हम दो बार सोचेंगे।”

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  अब दिल्ली से पंजाब तक मार्च निकालेगी ABVP