कौन है सतपाल तंवर और क्या है उसकी सपना से कलह ?
सपना चौधरी और सतपाल तंवर के बीच एक रागनी को लेकर विवाद चल रहा है। सपना चौधरी ने 17 फरवरी को गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में 17 फरवरी 2016 को एक रागिनी गाकर विवाद को जन्म दे दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने रागिनी में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस पर सतपाल तंवर ने 14 जुलाई 2016 को सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।
सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं सपना
इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर एक अभियान शुरू किया गया था। जिस पर आए लोगों के कमेंट्स से परेशान होकर सपना ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। फिलहाल सपना चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। दोनों पक्षों को समझौता करने के निर्देश दिए गए हैं, पर कोई राजी नहीं।