अब तक बीजेपी समाजवादी पार्टी की बगावत पर चुटकी ले रही थी लेकिन अब खुद के घर में सियासी बगावत की आंधी चल पड़ी है। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बीजेपी में कलह शुरू हो गई है। उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें बाहरी लोगों को शामिल किए जाने से नाराज यूपी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ‘अमित शाह मुर्दाबाद, बाहरी लोगों को टिकट देना बंद करो, पुराने कार्यकर्ताओं की इज्जत करो’ जैसे नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में कई बैनर भी लहराए जिनपर लिखा था, सर्वे के नाम पर झूठ बोलना बंद करो और बाहरी लोगों का सम्मान, वहीं अपने कार्यकर्ताओं का अपमान बंद करो।
बुधवार को अशोका रोड स्थित बीजेपी पार्टी मुख्यालय पहुंचे गुस्साए भाजपाइयों ने वरिष्ठ नेताओं समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि बीजेपी ने 149 नामों वाली प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सोमवार (16 जनवरी) को जारी की है।
दरअसल इन कार्यकर्ताओं की नाराजगी केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से थी, जोकि नोएडा से बीजेपी सांसद भी हैं। एक बैनर पर लिखा था, ‘महेश शर्मा को अनैतिक तरीके से पार्टी पर कब्जा बंद करना चाहिए।’
इसके अलावा उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए यूपी के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। एक कार्यकर्ता ने तो यह भी कहा कि पार्टी ने उनका इस्तेमाल रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए किया, लेकिन प्रत्याशियों को चुनते हुए उन्हें भुला दिया गया।