नीतीश का RSS, बीजेपी पर तंज: गाय, नीलगाय से इतनी ही सहानुभूति है तो उन्हें शाखाओं में रखें

0

कानपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का एजेंडा लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने की बात करते हुए शनिवार को कानपुर में कहा कि गाय और नीलगाय की रक्षा की बात करने वाले इसे सड़क पर ना छोड़ें।

नीतीश कुमार कानपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर घाटमपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे। इसके बाद उन्होंने एक सभा में कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गाय और नीलगाय की रक्षा की बात करता है। अगर गाय और नीलगाय से इतनी ही सहानुभूति रखते हैं, तो उन्हें संघ (आरएसएस) और भाजपा के नेता अपनी शाखाओं में रखें। इन्हें सड़कों पर न छोड़े, जिससे यह परेशानी का कारण बने।’

इसे भी पढ़िए :  केंद्र ने लौटाए दिल्ली सरकार के 14 बिल

नीतीश ने कहा, ‘संघ और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा, संघ का ही एक चेहरा है। जेडीयू कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के जूते की फोटो ले और उन्हें दिखाकर पूछे कि वह किस चमड़े के जूते पहने हैं। गाय के नाम पर भाजपा और संघ देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिये हम चाहते हैं कि संघ मुक्त देश बने।’

इसे भी पढ़िए :  ATM से कैश निकालते वक्त रहे सावधान, निकल रहा हैं आधा कागज आधा नोट

नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह प्रदेश में शराबबंदी पूरी तरह से लागू करे। प्रदेश का विधानसभा चुनाव तो जेडीयू रिहर्सल के तौर पर लड़ रही है, हमारा मकसद यहां अपना आधार मजबूत करना है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में हमारी लड़ाई समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी से है। हमारी नजर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है, जिसमें हम मजबूती से उतरेंगे और भाजपा का मुकाबला करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने किया पलटवार, शिवसेना से पूछा कब ले रहे हैं तलाक?