आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाए तो भारत आतंकवाद को समाप्त कर सकता है: वंजारा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने रविवार(28 अगस्त) को कहा कि अगर आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाए तो भारत आतंकवाद से मुक्ति पा सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास उनके मानवाधिकार हैं और उनको भारतीय जेलों में सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर में नहीं घुसने दिया तो 250 दलित परिवारों ने लिया मुसलमान बनने का फैसला

वंजारा ने कहा कि अगर भारतीय जेलों में पाकिस्तानी और दूसरे आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार किया जाएगा तो भारत में आतंकवाद खत्म हो सकता है। लेकिन उनके अपने मानवाधिकार हैं और उनको जेल में हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं। वह जेल में बंद आसाराम से मिलने के लिए जोधपुर पहुंचे थे।

इसे भी पढ़िए :  लालू नीतीश में मनमुटाव, गर्माई बिहार की राजनीति, जानिए क्या है वजह