जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में एन्टरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इन्स्टीट्यूट की बिल्डिंग में अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसमें एक जवान के घायल होने की खबर है। इससे पहले आज सुबह इस सरकारी इमारत में आग लगने की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
#FLASH Search ops underway at EDI building in Pampore (J&K) after terrorists attack police party. Area cordoned off. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
खबरों के मुताबिक JKEDI परिसर के हॉस्टल के पीछे सेना ने आतंकियों को घेर रखा है। घटनास्थल जम्मू-कश्मीर नैशनल हाइवे के काफी करीब है। इस घटना के बाद में एक चश्मदीद ने बताया, ‘सुबह साढ़े 6 बजे तीन फायर सुनाई दिए। फिर कुछ देर शांति रही। 15-20 मिनट बाद पता चला कि बिल्डिंग में आतंकी घुस गए हैं। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया।’
अगली स्लाईड में देखें 22 फरवरी में हुए आतंकियो और सेना के बीच मुठभेड़ का वीडियो।