वानी ने बताया, ‘कासिम गालीगलोच पर उतर आया और इतना ही नहीं वो हमें कश्मीर के आतंकवादी बोलने लगा। उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी और ये लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि इसमें कासिम के दोस्त भी शामिल हो गए। हम लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश भी की लेकिन लड़ाई खत्म करवाने की जगह बस ड्राईवर और सेक्युर्टी गार्ड्स भी इसमें कूद गए और हम लोगों को पीटने लगे। हम तीनों में से दो की आँख जख्मी हो गयी और तीसरे के फ़ेस पर चोटें आयीं हैं।’
इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर डॉ.अमन अग्रवाल ने इन छात्रों के खिलाफ कडा रुख अपनाने की बात कही है, उन्होने कहा, ‘ये स्टूडेंट्स के बीच एक बहस थी जो दूसरे लोगों के बीच में कूद जाने की वजह से इस हद तक आगे बढ़ गयी। हमने इस मामले में संलिप्त चारों बिहार के स्टूडेंट्स को निष्कासित कर दिया है साथ ही उन पर फ़ाइन भी लगा दिया है। इस घटना में घायल स्टूडेंट, जिसकी आँख पर टांके आयें हैं उसका इलाज इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाएगा।’
आगे पढ़ें