नई दिल्ली : कांग्रेस सरकार के दौर में चर्चा में रहे आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर भी निशाना साधा है। खेमका का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदे मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। बता दें कि अशोक खेमका साल 2012 में चर्चा में आये थे जब उन्होंने वाड्रा और रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के भूमि सौदे के म्यूटेशन को रद्द करवा दिया था।
No action still on any scam, whether land, license or seeds. New Gwal Pahari (MC Gurgaon) land scam. Effective action missing. Only eyewash.
— Ashok Khemka, IAS (@AshokKhemka_IAS) February 18, 2017
खेमका का कहना है कि ”अभी तक किसी भी भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नही की गई है। विज्ञान और तकनीक विभाग के प्रधान सचिव खेमका ने ट्वीट किया कि चाहे वह भूमि घोटाले का मामला हो या लाइसेंस या बीज का मामला हो किस पर कोई कार्रवाई अभी तक नही हुई है।