पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने परिवार की कथित बेनामी संपत्ति के मामले में 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भाजपा समर्थित मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा में इतनी हिम्मत नहीं की वह लालू की आवाज को दबा सके। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “भाजपा को नए ‘अलायंस पार्टनर’ मुबारक हो। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आखिरी सांस है, फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।”
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
लालू भाजपा के नए ‘अलायंस पार्टनर’ किसे कह रहे हैं, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, “भाजपा में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं।”
BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
एक अन्य ट्वीट में मीडिया पर भड़ास निकालते हुए लालू ने लिखा, “अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ो, ये बताओ कि कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। भाजपा समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता।”
अरे पढ़े-लिखे अनपढो,ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई।BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटको (सरकारी तोतों) से लालू नही डरता।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
आयकर विभाग ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और गुरुग्राम में 22 स्थानों पर छापेमारी की है।
RSS-BJP को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है। इनको पता है कि लालू इनके झूठ,लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
गौरतलब है कि पिछले 40 दिनों से भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लालू प्रसाद के परिवार वालों पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर लगातार नए खुलासे करते रहे हैं।