हाल ही में एक लेज़बियन कपल की शादी की खबर आई थी। इस खबर के आने के अगले दिन ही इस लेज़बियन कपल में से एक को नौकरी से निकाले जाने की खबर आई। इस शादीशुदा जोड़े में से कम उम्र वाली महिला ‘पत्नी’ ने बताया, ‘मुझे सुबह कंपनी से कॉल आया और पूछा गया कि मैं जॉब जारी रखना चाहती हूं या नहीं। मुझसे कहा गया कि मैं अपने पैरंट्स से बात कर उनके पास लौट जाऊं, इस पर मैंने कहा कि मैं अपने वकीलों से बात करूंगी और लौटूंगी। बाद में जब मैंने शाम 5:30 बजे कंपनी में कॉल किया तो मुझसे कहा गया कि एचआर ने फैसला किया है कि आपको नौकरी छोड़नी होगी क्योंकि कंपनी जानती है कि वह मैं हूं, जिसके बारे में सुबह से मीडिया में खबरें आ रही हैं। यह ठीक नहीं है।’