प्रदूषण पर हाईलेवल मीटिंग में लिए गए कई कड़े फैसले, 15 साल से पुराने डीजल वाहन होंगे डीरजिस्टर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मीटिंग में तय हुआ है कि एमसीडी भलस्वा समेत तमाम लैंडफिल साइट्स पर लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए हर तरीका अपनाए ताकि यहां से उठने वाले धुएं पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर पांच दिन तक लगी रोक को अब 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। यही नियम डिमोलिशन के काम पर भी लागू होगा। यही नहीं प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  रोहतक जेल पहुंचे सीबीआई जज जगदीप सिंह, राम रहीम पर 2:30 बजे आएगा फैसला

एक और महत्वपूर्ण फैसले में कहा गया है कि अब दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध होगा। पटाखा चलाने की छूट सिर्फ त्योंहारों पर होगी। इसके अलावा दिल्ली में कहीं भी पटाखा या आतिशबाजी करना प्रतिबंधित होगा। बैठक में मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी कहा गया है कि दिल्ली में एंट्री करने वाले ओवर लोडेड ट्रकों पर सख्ती की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से कहा गया है कि वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच करे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़िए :  कथित पत्थरबाज को जीप से बांधने पर जवानों के खिलाफ FIR दर्ज, सरकार देगी सेना का साथ
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse