लखनऊ एंकाउंटर: दो फरार आतंकी भी गिरफ्तार, मोहम्मद गौस 15 साल भारतीय वायुसेना में भी कर चुका था काम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आतंकी सैफुल्लाह का मुठभेड़ में मारा गया था। आतंकी के पास से मिले सामान इस बात की तस्दीक करते हैं कि अगर इस आतंकी का मंसूबा कामयाब हो जाता तो भारी तबाही मचती। लेकिन एटीएस और यूपी पुलिस की मुस्तैदी से आतंकी का मार गिराया गया। सैफुल्लाह के ठिकाने से जो गोला-बारूद बरामद हुआ है, उससे बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सकता था।
आतंकी सैफुल्लाह ठाकुरगंज के जिस मकान में छिपा था वहां से एटीएस को भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला था। आतंकी के ठिकाने से 650 जिंदा कारतूस, बड़ी मात्रा में विस्फोटक और विस्फोटक बनाने का सामान, भारत का नक्शा, भारतीय करंसी, 8 पिस्टल, बैट्री चार्जर, पासपोर्ट, माउस, छोटी घड़िया, चाकू, सोना, सिमकार्ड और IS का झंडा बरामद किया गया था। सैफुल्लाह को सोमवार देर शाम करीब 11 घंटे चली मुठभेड़ के बाद ATS के जवानों ने ढेर कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  BRD कॉलेज में बच्चा विभाग के प्रमुख डॉ कफील खान गिरफ्तार
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse