काम के दम पर नहीं, इन कारनामों के कारण बीजेपी ने निकाय चुनाव में लहराया परचम! जरूर पढ़ें

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मसलन पुणे का उदाहरण ले लें जहां बीजेपी ने शरद पवार की एनसीपी को हराकर महानगरपालिका (पीएमसी) पर कब्जा जमाया है। पीएमसी में बीजेपी के लिए जीत हासिल करने वाले आधे से ज्यादा उम्मीदवार एनसीपी, कांग्रेस या शिव सेना से पार्टी में आए थे। यही हाल पिंपरी चिंचवाड महानगरपालिका (पीसीएमसी) का रहा। बीजेपी ने पीसीएमसी भी एनसीपी से छीना है। यहां भी बीजेपी ने पार्टी की कमान एनसीपी के एक पूर्व नेता के हाथ में सौंपी थी। इस नेता ने एनसीपी के अजित पवार के करीबियों को पार्टी में शामिल करवाया।

इसे भी पढ़िए :  BSF का खुलासा, घाटी में घुसपैठ की फिराक में 200 से ज्यादा आतंकी

बीजेपी की इस रणनीति का शिकार केवल एनसीपी नहीं हुई। मसलन नासिक को ही ले लें। राज ठाकरे की मनसे के कब्जे वाली नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) पर झंडा लहराने के लिए बीजेपी ने मनसे की लगभग पूरी जिलाई इकाई को फोड़ लिया और जीत हासिल करने में कामयाब रही। अमरावती महानगरपालिका (एएमसी) में भी बीजेपी की जीत का श्रेय कांग्रेस और एनसीपी के पुराने नेताओं से हाथ मिलाने के बाद ही मिली है।

इसे भी पढ़िए :  BMC में बीजेपी या शिवसेना ? आज होगा फैसला
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse