पकड़ा गया एनआईए अधिकारी के कत्ल का मास्टर माइंड

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने नोएडा में राष्ट्रीय जांच एजन्सी यानी एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के आरोपी को धर दबोचा। एसटीएफ़ के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि बीते 2-3 अप्रैल कि रात को एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना पर हमलावरों ने गोली बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। जबकि हत्यारा पिछले दो माह से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था। हत्या के बाद से ही पुलिस को इसकी शिद्दत से तलाश थी।
गौरतलब है कि 2-3 अप्रैल कि रात को तंजील अहमद अपनी भांजी कि शादी में गए थे। वहां से लौटते वक्त उनकी कार को बिजनौर के सहसपुर गाँव के पास रोक कर हमलावरों ने अंधाधुंद फायरिंग की। इस हमले में तंजील के जिस्म में 24 गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी फरजाना ने 10 दिनो बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उत्तर परदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि ये मामला आपसी रंजिश से जुड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी को 'सुल्तान' दिखाने के लिए बुक करा लिया पूरा हॉल