शहाबुद्दीन की रिहाई से उठा सियासी तूफान, लालू और नीतीश पर दिए बयान पर बुलाई गई बैठक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैठक में पार्टी के बांका बेलहर से विधायक गिरिधारी यादव की भूमिका पर भी विचार किया गया। गिरधारी यादव शहाबुद्दीन की रिहाई के वक्त उनके साथ थे। पार्टी ने बैठक में इस बात पर गंभीरता से विचार किया कि जब शहाबुद्दीन सीएम के खिलाफ बोल रहे थे, उस वक्त वहां मौजूद विधायक गिरधारी यादव ने उसका विरोध क्यों नहीं किया। वहीं बैठक में जदयू विधायक गिरधारी यादव को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में विधायक गिरधारी यादव से पूछा गया है कि सीएम की आलोचना होने पर आप चुप क्यों थे। पार्टी ने विधायक से यह भी पूछा है कि आप कारण बताएं कि आप किन परिस्थितियों में भागलपुर जेल में राजद नेता का स्वागत करने गये थे।

इसे भी पढ़िए :  देखिए जेडीयू के पूर्व विधायक ने शराब पीकर शराबबंदी पर सरकार को क्या लेक्चर दिया?

गिरधारी यादव को कारण बताओ नोटिस का फैसला जदयू के हाइ लेबल मीटिंग में लिया गया। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद थे। बैठक में एडिशनल एडवोकेट जनरल ललित किशोर भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद कुछ विधायकों की शहाबुद्दीन को लेकर दिखाई गई सरपरस्ती भी बैठक में चर्चा का विषय बनी रही। शहाबुद्दीन के रिहाई के बाद से महागंठबंधन के दोनों दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू ने राजद के सामने अपना स्टैंड संवाददाता सम्मेलन के जरिये क्लियर कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नाबालिग बनी मां, पढ़िए किस पर दर्ज़ हुआ रेप का केस

शहाबुद्दीन के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा देखने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें – 

वीडियो न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया के सौजन्य से –

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस पर जमकर बरसें नीतीश, लेकिन महागठबंधन को बताया अटूट
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse