चंडीगढ़ के एक मकैनिकल इंजिनियर ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने में मदद की अपील की है। इंजिनियर ने पीएम से अपील की है कि वे दोनों पक्षों के पैरंट्स को शादी के लिए राजी करने के लिए वॉलनटिअर भेजें।
यह कोई मजाक नहीं है, बल्कि चंडीगढ़ से प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) को हर रोज भेजे जाने वाले कई सारे मजाकिया संदेशों का एक उदाहरण भर ही है। सेंट्रलाइज्ड जन शिकायत निवारण और मॉनिटरिंग सिस्टम से प्रतिदिन भेजे जाने वाले ऐसे संदेशों को चंडीगढ़ में देखने वाले अधिकारियों ने बताया कि 60 प्रतिशत शिकायतें और आवेदन मजाकिया ही होते हैं। ऐसे ही एक संदेश में एक निवासी ने पीएमओ को लिखे पत्र में चंडीगढ़ पुलिस को हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने की अपील की है, जिससे पुलिस कर्मी वारदात की जगह पर समय से पहुंच जाएं। 10 लाख से कुछ ही अधिक क्षेत्रफल वाले चंडीगढ़ का क्षेत्रफल 114 स्क्वेयर किलोमीटर का है।
इसी तरह की एक अन्य शिकायत में शहर के एक निवासी ने कहा कि कोई उनके गार्डन में से बिना इजाजत के फूल तोड़ ले जाता है। इस पर कोई भी जरूरी ऐक्शन नहीं ले रहा है। अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन को पीएमओ शिकायत निवारण सिस्टम से हर महीने 400 शिकायतें मिलती हैं, जिनमें से कई सारी पर्सनल रहती हैं।