दोनों के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब आरती अपने ऑफिस से घर लौटी। उन्हों देखा की उनका पड़ोसी इनरवेयर पहनकर घर के बाहर बैठा हुआ है। मानवी की मां आरती ने इसका विरोध किया और उनसे कमरे के जा कर बैठने को कहा। इसके बाद जब वह नहीं माना तो आरती ने पुलिस कंप्लेंट की बात भी कही थी।
घटना के एक दिन बाद ही आरती को मानवी की स्कूल ड्रेस जली हुई मिली। आरती ने इस मामले की शिकायत भायाकला पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया। कड़ाई से पूछने के बाद उन्होंने गलती मानी और आरती को यूनिफार्म का पूरा पैसा देने की बात भी कही थी। इसी को आधार बनाते हुए आरती ने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर हत्या का संदेह जताया है।