इस पत्थरदिल औरत की करतूत से दहल उठी मुंबई, 5 साल की बच्ची को 15वीं मंजिल से नीचे फेंका

0
मुंबई
बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत।( इनसेट में मानवी इंगले)
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई में सोमवार को एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना की हकीकत पढ़कर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे। सबसे शर्मनाक बात तो ये है कि ये करतूत एक औरत के हाथों अंजाम दी गई है। दरअसल एक महिला ने कथित तौर पर पांच साल की एक बच्ची को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उस महिला ने पड़ोसी की पांच साल की बेटी को इमारत से नीचे फेंक दिया।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम बोले- पार्टी में कोई मतभेद नहीं, अखिलेश ने कहा- पिता के लिए कुछ भी करुंगा

पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की मां ट्रैफिक कांस्टेबल हैं और वह बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर रहती हैंं। सोमनार सुबह दोनों महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
झगड़े के कुछ समय बाद पड़ोस में रहनेवाली महिला आई और कांस्टेबल की बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ आतंकी हमले में बच्चे श्रद्धालुओं ने सुनाई खौफनाक आपबीती

आनन-फानन में बच्ची को केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  योग गुरू रामदेव का राम रहीम पर बड़ा बयान कहा - 'जो अपराधी है, सज़ा भुगते’

अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर किस बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में लड़ाई हुई। जिसकी सज़ा एक मासूम बच्ची को मिली

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse