पोस्ट में सुहाना के अभिभावकों को भी टारगेट किया गया है। लिखा है, ‘आपके मां-बाप ने आदमियों के सामने आपको खूबसूरती दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है, आपकी वजह से वो जन्नत में नहीं जा पाएंगे। जो पर्दा आपने किया हुआ है अगर आप उसका सम्मान नहीं करतीं तो आप वो पर्दा करना छोड़ दें।’
सुहाना के साथ ट्विटर पर की जा रही ज्यादती के विरोध में कन्नड़ संगीतकार अर्जुन जनाया सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘सुहाना आपकी आवाज बहुत अच्छी है, आपने बहुत अच्छा गाया। एक हिंदू धार्मिक गाना गाकर आप एकता की मिसाल बन गई हैं और म्यूजिक लोगों को जोड़कर रखने का एक जरिया है।’
मोइद्दीन साहेब ने लिखा, इस्लाम हमें हर धर्म का सम्मान करना और इंसानियत की कद्र करना सीखाता है। इस घटना के बाद सुहाना और उसका परिवार काफी घबरा गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं।